Manipur Violence को लेकर राहुल गांधी पर भारी पड़ी स्मृति ईरानी

मोदी सरकार में देश में 3 करोड़ 84 लाख घर बने, इनमें से 2 करोड़ 86 लाख महिलाओं को मिले, इनसे उनका कोई लेना-देना नहीं, 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने शिक्षा की सेवा ली, बेटियों की यह उपलब्धि उनका नहीं हमारा गौरव है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
 3 manipur

violence in manipur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री (Union Minister) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को मणिपुर (Manipur) मुद्दे पर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर बंटा हुआ नहीं है, वह भारत का अभिन्न अंग है, उन्होंने पूछा, 'भारत माता की हत्या पर संसद में ताली क्यों बज रही है? स्मृति ईरानी ने विपक्ष को लेकर कहा कि भारत (India) भ्रष्ट नहीं है , भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है।

स्मृति ईरानी ने कहा, 'वे महिलाओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं, हमारे प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने अपने कार्यकाल से ज्यादा बजट महिलाओं को दिया। ये हमारा गौरव है, मोदी सरकार में देश में 3 करोड़ 84 लाख घर बने, इनमें से 2 करोड़ 86 लाख महिलाओं को मिले, इनसे उनका कोई लेना-देना नहीं, 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने शिक्षा की सेवा ली, बेटियों की यह उपलब्धि उनका नहीं हमारा गौरव है।

स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत के खिलाफ आवाज उठाने वालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'आज एक तरफ जहां हमारी बेटियों ने सैन्य स्कूलों और सशस्त्र बलों (armed forces) में देश को गौरवान्वित किया है। आज हजारों महिलाएं हज के लिए गईं और बिना पुरुषों की मदद के वापस लौटीं। जब हमारी सरकार तीन तलाक का कलंक मिटाना चाहती थी तो उन्होंने वोट बैंक के लिए सदन की कार्यवाही छोड़ दी।