स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के दो दिवसीय सत्र का दूसरा दिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायकों ने मणिपुर पर चर्चा की मांग की। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भी हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की, जिस पर स्पीकर (speaker) ने उनको मार्शल के जरिए बाहर करवा दिया। वही मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट (BJP MLA Mohan Singh Bisht) ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि, मणिपुर कोई मायने नहीं रखता है, ये दिल्ली से बाहर का मामला है। इस पर उप सभापति राखी बिड़ला ने आपत्ति जताई।