त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है?

मस्‍ज‍िद के अंदर त्र‍िशूल (Trishul) से लेकर देव प्रत‍िमायें मौजूद हैं। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? ये सब मस्‍ज‍िद में कहां से आए। इन्‍हें क‍िसी ने वहां पर नहीं रखा है। मुख्‍यमंत्री ने इसे एक ऐतिहासिक गलती (historical mistake) करार द‍िया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Trishul

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी के सीएम आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले पर बड़ा बयान दिया है। योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ज्ञानवापी को मस्‍ज‍िद (mosque) कहे जाने पर नराजगी व्‍यक्‍त की है। मुख्‍यमंत्री ने साफ शब्‍दों में कहा क‍ि उसे मस्‍ज‍िद कहा जाएगा तो व‍िवाद होगा। मस्‍ज‍िद के अंदर त्र‍िशूल (Trishul) से लेकर देव प्रत‍िमायें मौजूद हैं। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? ये सब मस्‍ज‍िद में कहां से आए। इन्‍हें क‍िसी ने वहां पर नहीं रखा है। मुख्‍यमंत्री ने इसे एक ऐतिहासिक गलती (historical mistake) करार द‍िया है।