युद्ध की स्थिति में भी भारत में नहीं होगा जल संकट! दिग्गज मंत्री ने किया बड़ा दावा
मायापुर इस्कॉन मंगला आरती घर बैठे देखें लाइव
राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान

दिल्ली में किसकी बन रही है सरकार, क्या कह रही है एग्जिट पोल

विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, मगर रिजल्ट तो 8 फरवरी को घोषित होगा। फिलहाल सबकी नजर एग्जिट पोल पर है। वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Delhi exit poll 2025

Delhi exit poll 2025

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग पूरी हो चुकी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, मगर रिजल्ट तो 8 फरवरी को घोषित होगा। फिलहाल सबकी नजर एग्जिट पोल पर है। वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सरकार बनाने के लिए 36 सीट चाहिए। तो किस पार्टी को मिल रही है बहुमत, आप खुद ही देखिए क्या कह रही है एग्जिट पोल। 

पोल डायरी एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 42 से 50 सीट

आप – 18 से 25 सीट

कांग्रेस – 0 से 2 सीट

जेवीसी एग्जिट पोल

बीजेपी -39 से 45 सीट

आप – 22 से 31 सीट

कांग्रेस – 0 से 2 सीट

डीवी रिसर्च एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 36 से 44 सीट

आप – 26 से 34 सीट

कांग्रेस – 2 से 3 सीट

चाणक्य स्ट्रेटजीस एग्जिट पोल :-

बीजेपी- 39 से 44 सीट

आप- 25 से 28 सीट

कांग्रेस – 2 से 3 सीट

मैट्राइज एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 35 से 40 सीट

आप – 32 से 37 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

P MARQ एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 39 से 49 सीट

आप – 21 से 31 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

पीपुल्स इनसाइड एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 40 से 44 सीट

आप – 25 से 29 सीट

कांग्रेस – 1 सीट

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 21 से 25 सीट

आप – 44 से 49 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट

वी प्रिसाइड एग्जिट पोल :-

बीजेपी – 18 से 23 सीट

आप – 46 से 52 सीट

कांग्रेस – 0 से 1 सीट