महिलाओं के हाथ में जहर की बोतल क्यों

अशांति को रोकने के लिए राज्य को मतदान के लिए बल प्रयोग करने का आदेश दिया गया है लेकिन हर बूथ पर बल भेजना संभव नहीं हो सका। इस बीच अशांति लगातार जारी है, केंद्रीय बल कहां है?

author-image
Sneha Singh
New Update
poisoninladyhand

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के घर कहे जाने वाले नंदीग्राम में महिलाओं के हाथों में जहर की बोतलें मिलीं। वे लोग केंद्रीय बलों की मांग कर रहे है। अशांति को रोकने के लिए राज्य को मतदान के लिए बल प्रयोग करने का आदेश दिया गया है लेकिन हर बूथ पर बल भेजना संभव नहीं हो सका। इस बीच अशांति लगातार जारी है, केंद्रीय बल कहां है? वही नंदीग्राम में बूथ नंबर 141 पर महिलाओं के हाथों में जहर की बोतलें देखी गईं।