क्या अब कम्प्यूटर लगाएगा बीमारी का पता?

एम्स के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग (Department of Endocrinology) के प्रमुख और AIकमेटी के हेड डॉ राजेश खड्गावत (Dr. Rajesh Khadgawat) के अनुसार, फिलहाल एम्स के अलग अलग डिपार्टमेंट में 39 AI आधारित प्रोग्राम रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर चलाए जा रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
computer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल All India Institute of Medical Sciences यानी एम्स (AIIMS) में जल्द ही डॉक्टरों के साथ साथ मरीज का इलाज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल किया जाएगा। एम्स के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग (Department of Endocrinology) के प्रमुख और AIकमेटी के हेड डॉ राजेश खड्गावत (Dr. Rajesh Khadgawat) के अनुसार, फिलहाल एम्स के अलग अलग डिपार्टमेंट में 39 AI आधारित प्रोग्राम रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर चलाए जा रहे हैं। इन अनुभवों को स्टडी करके मरीजों के इलाज में सिलसिलेवार तरीके से AI का प्रयोग किया जाएगा।