एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 29 जुलाई (सोमवार) को पूल-बी के मैच में रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा। वहीं, मुक्केबाजी में तीन भारतीय चुनौती पेश करेंगे जिसमे एक पुरुष और दो महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इधर बैडमिंटन में दुनिया में 19वें नंबर पर मौजूद क्रास्टो-पोनप्पा मंगलवार (30 जुलाई) को अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया के सेत्याना मापसा और एंजेला यू से भिड़ेंगे। सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ओलंपिक में बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है और मंगलवार को इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ वे आपने ग्रुप C मैच में उतरेगी।