जयदीप मुखर्जी मुंबई में खोलेंगे नेताजी के जीवन का रहस्य

देश के लिए समर्पित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के लगभग हर सूबे में इतिहास के जानकारों के साथ चर्चा की जाती रही है l

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jaydeep Mukherjee will reveal the secrets of Netaji's life in Mumbai

Jaydeep Mukherjee will reveal the secrets of Netaji's life in Mumbai

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : स्वतंत्र सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आने वाली 128 वीं जयंती से पूर्व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री जयदीप मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक " चेका " The Road of Bones , का विमोचन मुंबई के मराठी पत्रकार संघ में किया जायेगा l शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुडी रहस्यों का पर्दाफाश आल इंडिया लीगल ऐड फोरम के सर्व भारतीय सचिव एवम सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुखर्जी करने वाले हैं l 18 जनवरी को देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के कई मायने हैं l बताया जाता है कि इससे पहले यानि देश के लिए समर्पित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के लगभग हर सूबे में इतिहास के जानकारों के साथ चर्चा की जाती रही है l