SCO summit : एससीओ देशों को साथ लेकर चलने की तैयारी में भारत

एससीओ के अध्यक्ष के तौर भारत(India) इसके सभी सदस्य देशों के साथ बेहतर तालमेल और सबको साथ लेकर चलने की नीति पर आगे बढ़ रहा है। भारत एससीओ की अध्यक्षता के दौरान सकारात्मक भूमिका तो निभा ही रहा है, यूरेशिया की बेहतरी के लिए भी इस मंच का इस्तेमाल कर रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
India to lead SCO

India preparing

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्री की बैठक 4 और 5 मई को गोवा में होना है। भारत ने सदस्य देशों को इस बैठक में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी भेज दिया है। जिसमे पाकिस्तान और चीन(China) भी शामिल हैं। भारत दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह G20 की अगुवाई करने के साथ ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की भी अध्यक्षता कर रहा है। एससीओ के अध्यक्ष के तौर भारत(India) इसके सभी सदस्य देशों के साथ बेहतर तालमेल और सबको साथ लेकर चलने की नीति पर आगे बढ़ रहा है। भारत एससीओ की अध्यक्षता के दौरान सकारात्मक भूमिका तो निभा ही रहा है, यूरेशिया की बेहतरी के लिए भी इस मंच का इस्तेमाल कर रहा है।