Spiritual: जन्माष्टमी पर घर लाएं ये चीजें, बनी रहती है सुख शांति और समृद्धि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी (Janmashtami) के शुभ दिन पर अगर लड्डू गोपाल(Laddu Gopal)  की प्रतिमा या तस्वीर को घर लाया जाए तो दांपत्य जीवन में खुशहाली आती हैं और पति पत्नी  के बीच प्रेम(love)  बढ़ता हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
laddu gopal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी (Janmashtami) के शुभ दिन पर अगर लड्डू गोपाल(Laddu Gopal)  की प्रतिमा या तस्वीर को घर लाया जाए तो दांपत्य जीवन में खुशहाली आती हैं और पति पत्नी  के बीच प्रेम(love)  बढ़ता हैं और करियर कारोबार में तरक्की पाने के लिए जन्माष्टमी पर कामधेनु गाय की प्रतिमा घर लाना अच्छा माना जाता हैं। ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती हैं।

वास्तु अनुसार जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के प्रिय मोरपंख (Morpankh) को अगर घर लाया जाए तो धन आगमन होने लगता हैं। 

बांसुरी (Flute) को घर लाने से वास्तुदोष दूर हो जाता हैं और सौभाग्य में वृद्धि होती हैं। 

जन्माष्टमी पर अगर घर में वीणा (Veena)खरीदकर लगाया जाए तो बहुत लाभ मिलता हैं। देवी सरस्वती की कृपा भी घर पर बनी रहती हैं। 

इस दिन घर में शहद  लाना अच्छा होता हैं।