स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तो एकादशी तिथि पर चावल का सेवन नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत मन की चंचलता को दूर करने के लिए किया जाता है और इस दिन अगर पका हुआ चावल खाया जाए तो मन और अधिक चंचल हो जाता है। अगर आपने एकादशी के दिन गलती से चावल का सेवन कर लिया है तो ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। माना जाता है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने मात्र से एकादशी के दिन चावल का सेवन करने का दोष खत्म हो जाता है और इस उपाय को केवल एकादशी के दिन ही करना जरूरी नहीं है आप जीवन में कभी भी यह उपाय कर भगवान जगन्नाथ के मंदिर के दर्शन करने को जा सकते हैं।