सीता नवमी के दिन ये उपाय करने से घर पर होगी सुख समृद्रि

सीता नवमी (Sita Navami) के शुभ दिन पर माता सीता के संग भगवान राम (lord ram) की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही जानकी स्तोत्र और राम स्तुति का चमत्कारी पाठ भी करें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sita navami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीता नवमी (Sita Navami) के शुभ दिन पर माता सीता के संग भगवान राम (lord ram) की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही जानकी स्तोत्र और राम स्तुति का चमत्कारी पाठ भी करें। ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती है और सुख समृद्धि (happiness prosperity) का आशीष मिलता है। इसके साथ ही इस दिन सुंदरकांड(Sunderkand) का भी पाठ कर सकते है। इस दिन श्रीराम मंदिर में हनुमान (Hanuman) जी की प्रतिमा का सिंदूर माता सीता के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं व परेशानियां टल जाती है और भक्तों की हर मनोकामना भी पूर्ण होती हैं।