गंगा के ताज़ा कटाव से लगभग इतने घर पड़ गए खतरे में

मालदा (Malda) के मानिकचक ब्लॉक के नारायणपुर में गंगा (Ganga) के ताजा कटाव (latest erosion) से नदी से थोड़ी दूर रहने वाले लगभग 50 परिवारों के घर खतरे (danger) में पड़ गए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ganga katao

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मालदा (Malda) के मानिकचक ब्लॉक के नारायणपुर में गंगा (Ganga) के ताजा कटाव (latest erosion) से नदी से थोड़ी दूर रहने वाले लगभग 50 परिवारों के घर खतरे (danger) में पड़ गए हैं। स्थानीय निवासियों (local residents) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लगभग 100 मीटर भूमि नदी में समा गई है। रविवार की सुबह भीषण कटाव शुरू हो गया। ग्रामीण समीर अली ने बताया “लगभग आठ से 10 कट्ठा खेत नदी पहले ही निगल चुकी है। नदी तेजी से मानव बस्तियों की ओर बढ़ रही है जहां लगभग 50 घर हैं। हर किसी को अब किसी भी समय अपना घर खोने का डर सता रहा है। नारायणपुर का तटबंध भी सुरक्षित नहीं है । यदि तटबंध टूट गया, तो नदी एक विशाल क्षेत्र में बाढ़ ला देगी।”