Ballot boxes: तालाब में मिले मतपेटियां, मचा हड़कंप

पंचायत चुनाव (panchayat elections) खत्म हुए तकरीबन महीना भर बीतने को है लेकिन राज्य के विभिन्न इलाकों से मत बेटियों के बरामद होने का सिलसिला अभी भी जारी है। मामला उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर का है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
matpetia

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंचायत चुनाव (panchayat elections) खत्म हुए तकरीबन महीना भर बीतने को है लेकिन राज्य के विभिन्न इलाकों से मत बेटियों के बरामद होने का सिलसिला अभी भी जारी है। मामला उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर का है। एक तालाब(pond) से ढेर सारे वोटर कार्ड (voter card)  बरामद हुए । वहीं दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट में एक तालाब से तीन मतपेटियां बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वोटर कार्ड के बरामदगी की घटना गोपालनगर थाने के दक्षिण सुंदरपुर गांव में आज हुई। सुबह तालाब के मालिक नजरूल मंडल ने मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल फेंका तो जाल में वोटर कार्ड का एक बंडल भी आ गया। सूचना पाकर पुलिस (police) मौके पर पहुंची और वोटर कार्डों को अपने कब्जे में ले लिया।