रील बनाने के चक्कर में गई जान!

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि उसे बंदूक कैसे मिली?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 FIRE

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अचानक भयानक आवाज। पूरा इलाका दहल उठा। घर पहुंचने पर आठवीं कक्षा का छात्र जमीन पर पड़ा मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। ऐसा भयानक मंजर परिवार वालों को देखना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सके। ऐसी ही एक भयानक घटना मालदा कालियाच में घटी। 

पुलिस के जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन सामीउल और उसका दोस्त सफी 7एमएम पिस्टल से रील बना रहे थे। तभी यह घटना घटी। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। वे दोनों उस पिस्तौल से रील बना रहे थे। तभी अचानक पिस्तौल से निकली गोली सामीउल के सिर में लगी। वह तुरंत मौके पर जमीन पर ही गिर पड़ा। पुलिस असमंजस में है कि यह आत्महत्या है या हत्या। सामीउल के दोस्त सफी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि उसे बंदूक कैसे मिली?