इस चुनाव में ममता बनर्जी को झटका देने की तैयारी में बीजेपी

पश्चिम बंगाल की जिन 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक सीट कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्या (Pradip Bhattacharya) का कार्यकाल खत्म होने से खाली हो रही है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Mamta_BJP_RS

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्यसभा (Rajya Sabha) की 10 सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग होने वाली है। इनमें से 3 सीटें गुजरात, 1 गोवा और बाकी 6 पश्चिम बंगाल (West Bengal) की हैं। गुजरात और गोवा की कुल 4 राज्यसभा सीटों पर तो बीजेपी की एकतरफा जीत तय है, लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी एक गणित से टीएमसी (TMC) सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) को झटका दे सकती है। पश्चिम बंगाल की जिन 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक सीट कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्या (Pradip Bhattacharya) का कार्यकाल खत्म होने से खाली हो रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस (Congress) के अकेले विधायक को ममता की पार्टी टीएमसी ने खुद में शामिल करा लिया है। यानी बंगाल से राज्यसभा में कांग्रेस का अब कोई सदस्य नहीं होगा। जाहिर है, इस सीट को जीतने के लिए टीएमसी हर संभव कोशिश करेगी। अगर टीएमसी में बीजेपी सेंध लगा सके, तो राज्यसभा की इस सीट को अपने पाले में कर ममता को वो झटका दे सकेगी।