स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान जमकर हिंसा हुई। कई पोलिंग स्टेशनों में तोड़फोड़ (sabotage) भी हुई। बैलेट बॉक्स (ballot box) लूट लिये गए। 13 लोगों की हत्याएं भी हुईं। ये हालात तब थे, जब पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को भेजा गया था। सूत्रों के मुताबिक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बार-बार अनुरोध के बावजूद, बंगाल राज्य चुनाव आयोग (state election commission) ने ऐसे बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों (central security forces) को कोई जानकारी नहीं दी।