Durga Puja: 'तीन पहिया कहानी' की जीवन कहानी, देखिए वीडियो

उनका दुर्गा पंडाल 700 ऑटो टायरों (auto tyres) से बना है। यह पंडाल ऑटो रिक्शा स्टैंड (auto rickshaw stand) को दोबारा बनाकर ऑटो चालकों के जीवन को दर्शाता है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Teen Wheel Story

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गा पूजा (Durga Puja) का मतलब है एक पंडाल से दूसरे पंडाल (pandal) जाना और खाना खाना। खाना खाते हुए एक पंडाल से दूसरे पंडाल तक घूमने का मजा ही अलग है। लेकिन हाजरा पार्क (Hazra Park) दुर्गोत्सव पूजा देखना न भूलें। हाजरा पार्क दुर्गोत्सव पूजा इस वर्ष अपने 81वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस बार उनकी थीम "थ्री सर्वेंट्स टेल" है। उनका दुर्गा पंडाल 700 ऑटो टायरों (auto tyres) से बना है। यह पंडाल ऑटो रिक्शा स्टैंड (auto rickshaw stand) को दोबारा बनाकर ऑटो चालकों के जीवन को दर्शाता है।