स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल के राज्यपाल(Governor) सी वी आनंद बोस (C V Anand Bose) द्वारा राज्य के सात विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया (sharp reaction) दी है शिक्षामंत्री (Minister of Education)ब्रत्य बसु। उन्होंने राजभवन पर ‘तानाशाही पूर्ण तरीके’ से काम करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस कदम से विश्वविद्यालय प्रणाली ‘नष्ट’ हो सकती है।उन्होंने यह भी बताया कि राज्यपाल का कदम ‘‘राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक का उल्लंघन है, जो कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल और राज्य सरकार की विश्वविद्यालयों में भूमिका और कार्यों से संबंधित है।’’