कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, बंगाल में 23 मामले

सूत्रों के अनुसार, भारत में कोरोना वैरिएंट केपी1 के 34 और केपी2 के 290 मामले सामने आए हैं। देश के सात राज्यों में केपी1 के मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 23 मामले मिले हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
new variant of Corona

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना की नई लहर ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है।अब पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना के जिस वैरिएंट ने तबाही मचाई हुई है, उसके मामले भारत में भी पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत में कोरोना वैरिएंट केपी1 के 34 और केपी2 के 290 मामले सामने आए हैं। देश के सात राज्यों में केपी1 के मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 23 मामले मिले हैं।