WB panchayat election related violence : बढ़ती ही जा रही है मृतकों की संख्‍या,  बंगाल में घायल भाजपा उम्मीदवार की हुई मौत

8 जून को मतदान की तारीख की घोषणा के बाद से चुनावी हिंसा में कम से कम 46 लोगों की जान चली गई है। सूत्रों के मुताबिक और एक भाजपा कार्यकर्ता जो की गत 11 जुलाई को मतगणना के दिन झड़प में घायल हुए थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Death 1407

Death toll keeps on rising

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव संबंधी हिंसा (violence) में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 8 जून को मतदान की तारीख की घोषणा के बाद से चुनावी हिंसा में कम से कम 46 लोगों की जान चली गई है। सूत्रों के मुताबिक और एक भाजपा कार्यकर्ता जो की गत 11 जुलाई को मतगणना के दिन झड़प में घायल हुए थे, आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर निवासी भोलानाथ मंडल के रूप में हुई है। वह हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव (panchayat election ) में उम्मीदवार भी थे। एक मतगणना केंद्र के बाहर TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में मंडल घायल हो गए थे। 

चुनाव पूर्व हिंसा में 7 जुलाई तक 19 लोग मारे गए थे। गत 8 जुलाई को मतदान के दिन से 27 और लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसके बावजूद भी राज्‍य में सत्‍तारूढ़ TMC हिंसा की भयावहता को लगातार नकार रही है।