कलकत्ता में उन्नत युद्धपोत 'विंध्यगिरि' लॉन्च करेंगी राष्ट्रपति Draupadi Murmu

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि 17 अगस्त को कोलकाता(Kolkata) के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bindhagiri

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि 17 अगस्त को कोलकाता(Kolkata) के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कर्नाटक में पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया विंध्यगिरि प्रोजेक्ट (Vindhyagiri Project) 17ए कार्यक्रम का छठा जहाज है। इसमें बताया गया, ''तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोत विंध्यगिरि अपने पूर्ववर्ती आईएनएस विंध्यगिरि की विशिष्ट सेवा को उचित श्रद्धांजलि देता है।''