एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : "बांग्लार बाड़ी योजना" का री-वैरिफेकिशन शुरू हो गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दिसंबर तक यह काम पूरा होना है। तेरह सौ सरकारी अधिकारियों की टीम ने 27 नवंबर से यह काम शुरू कर दिया है। उस काम में पश्चिम मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अली कादरी भी सरप्राइज ऑपरेशन करते नजर आए। शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे अचानक रिहायशी इलाके में पहुंचे। उन्होंने सूची में लाभार्थियों के नाम और दस्तावेजों की जांच की। उनके साथ मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के बीडीओ भी नजर आए।
जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 3 लाख 8 हजार 464 लोगों के नामों का फिर से सत्यापन किया जाएगा। यह काम 5 दिसंबर तक पूरा करना है। यहां कोई जनप्रतिनिधि या राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहेगा। सरकारी अधिकारियों की 1300 टीमें सर्वेक्षण का काम कर रही हैं। सभी दस्तावेजों की जांच होने और उपयुक्त पाए जाने पर ही इस सूची में व्यक्ति को घर दिया जाएगा। अन्य अधिकारियों के साथ-साथ उप-विभाग प्रशासक और बीडीओ सभी इस सत्यापन में जुट गए। इस बार जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी खुद इस काम में जुट गए।