एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 1 सितंबर 2023 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, देश में विभिन्न राज्यों की छुट्टियों(holidays) के अनुसार इस महीने बैंकों (bank) में 16 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। आरबीआई (RBI) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। ये छुट्टियाँ अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं, इसलिए बैंक शाखा में जाने की योजना उसी हिसाब से बनाएं। आपको लिस्ट देखकर ही प्लानिंग करनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बैंकों के अलावा सरकारी कार्यालयों (government offices) में भी छुट्टी रहेगी। 3, 9,10, 17, 23 और 24 छह दिन, इसके अलावा गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा, ईद मिलाद, करम एकादशी आदि की छुट्टियां भी रहेगी। साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टियां है।