एयरटेल के बाद जियो-स्पेसएक्स में समझौता, सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट

रिलायंस जियो ने भारत में स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ करार किया है। जानकारी के मुताबिक, इसके जरिए स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की तैयारी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jio

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिलायंस जियो ने भारत में स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ करार किया है। जानकारी के मुताबिक, इसके जरिए स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की तैयारी है। हालांकि, इस समझौते को तभी अमली जामा पहनाया जा सकता है, जब स्पेसएक्स को केंद्र सरकार से भारत में स्टालिंक की सेवाएं उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को एयरटेल ने स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ ऐसा ही समझौता किया था।