क्या 180 डॉलर तक पहुंच जाएगा क्रूड ऑयल का भाव?

author-image
New Update
क्या 180 डॉलर तक पहुंच जाएगा क्रूड ऑयल का भाव?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन क्राइसिस से दुनियाभर में कच्चे तेल और कमोडिटी का भाव बढ़ रहा है। वर्तमान सिचुएशन को लेकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के मैनेजिंग डायरेक्टर वीआर शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने से पहले तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल थी और यह 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब हैं और आशंका है कि कुछ दिनों में कच्चा तेल 180 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने के साथ ही मालवाहक जहाजों की माल ढुलाई दर, जो इस समय 20,000 डॉलर प्रतिदिन है, उसके बढ़कर 30,000 डॉलर प्रतिदिन तक होने की आशंका है।