स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मिर्जापुर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत जिले के सभी बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। नगर के बूथों पर सुबह से ही लोग मतदान करने पहुंचे। काफी संख्या में लोग सुबह साढ़े छह बजे ही मतदान केंद्र के पास पहुंच गए थे। जहां पर लगे सुरक्षाकर्मी सभी को क्रमबद्ध कराकर व्यवस्था में लगे रहे। सात बजे के करीब हर बूथ पर 10 से 15 लोग मतदान करने की कतारों में देखे गए। इसके बाद मतदान करने वालों की संख्या बढ़ती गई। मतदान के लिए काफी संख्या में बुजुर्ग भी सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचते रहे। युवाओं महिलाओं में भी मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदाताओं को पर्ची न मिलने की समस्या बनी रही। अधिकांश बूथों पर बीएलओ समय से नहीं पहुंचे। इस कारण पर्ची के लिए भी लोग परेशान रहे। घंटाघर में बने मतदान केंद्र पर सबसे लंबी लाइन देखने को मिली।