प्रह्लाद और होलिका की कथा

author-image
New Update
प्रह्लाद और होलिका की कथा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आपको बता दें कि होलिका दहन को लेकर प्रहलाद और उसकी बुआ होलिका का प्रसंग चर्चित है। भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को इस वजह से उनके पिता राक्षस हिरण्यकश्यप पसंद नहीं करते थे। असुर की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वो आग में जल नहीं सकती है, ऐसे में हिरण्यकश्यप ने उसे आज्ञा दी कि वो प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठ जाए, जिससे वो जलकर मर जाए। लेकिन विष्णु भगवान की कृपा से प्रहलाद बच गए और होलिका जल गई।