स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गुरुवार की रात एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को गाड़ी में बंद कर गाड़ी में आग लगा दी गई। घटना गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में हुई है। गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है साथ ही व्यक्ति भी जल गया। जले हुए व्यक्ति का कंकाल उस गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक थाना मुख्यालय से घटनास्थल करीब 20 किलोमीटर दूरी होने के कारण पुलिस पदाधिकारियों को पहुंचने में काफी वक्त लगा। फिर भी शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।