मूवी रिव्यु: दम तोड़ती नजर आई प्रभास और पूजा स्टारर फिल्म

author-image
New Update
मूवी रिव्यु: दम तोड़ती नजर आई प्रभास और पूजा स्टारर फिल्म

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का काफी लंबे से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन महामारी की वजह से ये फिल्म कई बार पोस्टपोन हुआ और अब आखिरकार फिल्म को 11 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में एक्टर्स, कॉस्ट्यूम और बैकग्राउंड के साथ साथ जो सबसे जरूरी चीजें होती हैं तो होता है स्क्रीप्ले और नैरेशन। फिल्म में दोनों ही चीजों से निराशा हाथ लगेगी। फिल्म काफी उतार चढ़ाव भरी है। पहले फिल्म कहीं कहीं ठीक लगेगी। सेकेंड हाफ के बाद थोड़ी अच्छी लगेगी और उसके बाद चीजें खराब होती चली जाएंगी। कुल मिलाकर, राधेश्याम के फ्लॉप होने के चांस ज्यादा है, क्योंकि यह कहानी दिलों को नहीं छू पाती है। यह बहुत बड़े बजट में बनी है यह भी एक अहम कारण है कि इसकी लागत पूरी नहीं होगी।