उपचुनाव को लेकर आसनसोल क्षेत्र में तृणमूल का दीवार लेखन

author-image
Harmeet
New Update
उपचुनाव को लेकर आसनसोल क्षेत्र में तृणमूल का दीवार लेखन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे।‌ चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। रविवार की सुबह तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने आसनसोल उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर ट्वीट किया। उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रविवार को‌ कोलियरी इलाके में दीवार लेखन शुरू कर दिया । अंडाल,पांडबेश्वर, लौदोहा में हर जगह यही तस्वीर देखने को मिली। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने कहा कि आज सुबह पांडबेश्वर ब्लाक के छह इलाकों में दीवार लेखन का काम शुरू हो गया। पंडबेश्वर विधानसभा के फरीदपुर ब्लॉक के दुर्गापुर के मधाईपुर में गवला पंचायत के मधईपुर कोलियारी क्षेत्र में सबसे पहले दीवार लेखन शुरू हुआ। गोगला क्षेत्र के अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को ही की गई थी। उन्होंने विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के निर्देश पर इलाके में दीवारों पर लिखना शुरू कर दिया है। कल दीवार पर बिना प्रत्याशी के नाम के लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रत्याशी के नाम के साथ दीवार लेखन किया जा रहा है।