होलिका की भस्म को घर पर ले जाकर करें ये उपाय

author-image
New Update
होलिका की भस्म को घर पर ले जाकर करें ये उपाय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं एक दिन पहले होलिका दहन होता है और दूसरे मतलब अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती है। पंचाग के अनुसार इस साल 2022 में होलिका दहन 17 मार्च को होगा। जबकि रंग की होली 18 मार्च शुक्रवार को मनाई जाएगी। ज्योतिष में होलिका की रात में किए गए उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं। साथ ही होलिका की राख से किए गए उपाय आपको सभी परेशानियों से दूर कर सकते हैं और आप मां लक्ष्मी मेहरबान हो सकतीं हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में


घर की नकारात्मकता होती है दूर:

होलिका दहन की भस्म को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस भस्म को घर में लाकर हर कोने में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है। साथ ही घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। वहीं घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है।

राहु और केतु दोष से मिलती है मुक्ति:

अगर किसी की कुंडली में राहु- केतु या कालसर्प ग्रह दोष है तो होली की राख को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस उपाय से ग्रह दोष समाप्त हो जाता है और उन्नति के नए रास्ते खुलते हैं।

राख को माथे पर लगाना माना जाता है शुभ:

शास्त्रों में होली की भस्म को काफी शुभ माना जाता है। होलिका की राख को माथे पर लगाने से अच्छा परिणाम मिलता है और नकारात्मक शाक्तियां दूर हो जाती है। साथ ही जीवन में सकारात्मकता का वास होता है। अटके हुए काम बनने लगते हैं।

रोग से मिल सकती है मुक्ति:

यदि कोई लंबे समय से बीमार हो और उसे बीमारी से मुक्ति नहीं मिल पा रही हो तो होली दहन के समय देशी घी में दो लौंग, एक बतासा और एक पान का पत्ता इन सभी को होली पर जलने वाली आग में डाल दें। अगले दिन इस राख को लाकर रोगी के शरीर पर लगाएं और फिर हल्के गर्म पानी से स्नान कराएं, ऐसा कराने से उसे जल्द ही स्वास्थ्य लाभ होगा।

नजर दोष से मिलती है मुक्ति:

किसी बालक अथवा बड़े को शीघ्र ही नजर लगती हो तो होली दहन के समय देशी घी में दो लौंग, एक बताशा, एक पान का पत्ता इन सभी वस्तुओं को होली जलने वाली आग में डाल दें। अगले दिन होली की राख को तांबे या चांदी के ताबीज में भरकर काले धागे में बंधकर गले में धारण करने से कभी भी नजर दोष नहीं लगता है।