फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के तीनों जजों को मिलेगी ‘Y’ कैटगरी की सुरक्षा

author-image
New Update
फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के तीनों जजों को मिलेगी ‘Y’ कैटगरी की सुरक्षा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि हिजाब विवाद में फैसले सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के तीनों जजों को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्‍होंने कहा, ‘हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। मैंने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है, जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी थी। हिजाब विवाद पर बीते मंगलवार 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है। कोर्ट के इस फैसले के बाद कई राज्यों में फैसले सुनाने वाले जजों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। इसके अलावा कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। शनिवार को इस मामले में तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया था