स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के ज्यादातर हिस्से में पिछले एक हफ्ते से अचानक गर्मी काफी ज्यादा ही बढ़ गई है। आलम यह है कि गर्मी ने लोगों को पंखे के साथ ही एसी चलाने पर भी मजबूर कर दिया है। जिस तरह तापमान रोज तेजी से बढ़ रहा है। उसे देखकर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अगर गर्मी का अभी ये हाल है तो मई-जून में गर्मी तो लोगों को बुरा हाल कर देगी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी से कोई ज्यादा राहत मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है। देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है। वही मैदानी राज्यों में दिन में हवा चलने की गति में बढ़ोतरी देखी जा सकेगी। मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के ज्यादा आसार नहीं है।