स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्तारुढ़ हो चुकी है और प्रदेश की भगवंत मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मंगलवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर पूरे पंजाब में छुट्टी होगी। साथ ही यह भी ऐलान किया कि विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की मूर्तियां लगाई जाएंगी। साथ ही सीएम मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में अवकाश का ऐलान किया।