बिहार झारखंड को मिली पहली बुलेट ट्रेन

author-image
Harmeet
New Update
बिहार झारखंड को मिली पहली बुलेट ट्रेन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नरेन्द्र मोदी लगातार पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास में लगी हुई है। विकास करने के लिए पूर्वी राज्यों के कई एक्सप्रेसवे और हाई स्पीड ट्रेन परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इसी क्रम में झारखंड होकर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने की गति में तेजी आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए शुरुआती सर्वे का काम पूरा हो चुका है।

माना जा रहा है कि वाराणसी-हावड़ा के लिए जो हाईस्पीड रेल चलाई जाएगी, उसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटे की होगी। यह वाराणसी से हावड़ा करीब 5 घंटे में पहुंच जाएगी। झारखंड में इसके लिए कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद के रास्ते हावड़ा का रूट होगा। साथ ही इससे पहले यह बिहार के सासाराम और गया होता हुए भी गुजरेगी।