मूंगफली दाने ज्यादा सेवन से होंगे ये 5 नुकसान

author-image
Harmeet
New Update
मूंगफली दाने ज्यादा सेवन से होंगे ये 5 नुकसान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मूंगफली के कई सारे फायदे हैं। इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है। बल्कि इसे बादाम का सबसे बेहतर विकल्‍प माना जाता है। मूंगफली को प्रोटीन का सबसे अच्‍छा सोर्स माना जाता है। लेकिन मूंगफली जितनी फायदेमंद है, हद से अधिक सेवन नुकसानदेह भी है। सीमित मात्रा में सेवन करने पर इसके बेहतरीन लाभ मिलते हैं लेकिन आप हद से अधिक इसका सेवन करते हैं तो आज इससे होने वाले नुकसान भी जान लीजिए -

* वजन बढ़ सकता है - मूंगफली के सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो मूंगफली का सेवन कम से कम करें। क्‍योंकि यह कैलोरी से भरपूर होता है। वजन घटाने के लिए मूंगफली का सेवन नुकसान दायक हो सकता है।

* सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है - दरअसल, मूंगफली में नमक मिला होता है जिससे ब्‍लड प्रेशर बढ़ने की संभावना अधिक होती है। अगर आप बीपी या हार्ट के मरीज है तो सोडियम का सेवन कम करना चाहिए। बहुत अधिक सोडियम का सेवन करने से दिल पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है।

* वसा की मात्रा अधिक - मूंगफली का सेवन सेहत के लिए अच्‍छा होता है लेकिन हद से अधिक सेवन करने पर नुकसानदायक है। क्‍योंकि वसा का प्रभाव दिल का दौरा, स्‍ट्रोक, पाचन समस्‍या, हाई ब्‍लड प्रेशर सहित अन्‍य सेहत संबंधी जटिल समस्‍या भी बढ़ सकती है। वसा के स्‍तर को कम करने पर ह्रदय संबंधी बीमारी का खतरा भी कम होता है।

* लिवर को नुकसान - मूंगफली का सेवन अधिक करने पर अफलाटॉक्सिन की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है तो टॉक्सिक पदार्थ बनने लगता है। यह कार्सिनोजन होता है जिससे लिवर संबंधी बीमारी उत्पन्‍न होने का खतरा बढ़ जाता है।

* लैक्टिन बढ़ता है - मूंगफली में लैक्टिन की मात्रा अधिक होती है। यह पचाना आसान नहीं होता है। यह बॉडी में रक्‍त में मौजूद शुगर के साथ मिलकर संक्रमण पैदा करता है। जिससे शरीर में सूजन और दर्द बढ़ता है। अर्थराइटिस होने पर मूंगफली के इस्‍तेमाल से बचना चाहिए। डॉक्‍टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए।