जानिए, रमजान का रोजा कैसे रखते हैं?

author-image
New Update
जानिए, रमजान का रोजा कैसे रखते हैं?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रोजे रखने वाले मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के दौरान कुछ भी नहीं खाते और न ही कुछ पीते हैं। सूरज निकलने से पहले सहरी की जाती है, मतलब सुबह फजर की अजान से पहले खा सकते हैं। रोजेदार सहरी के बाद सूर्यास्त तक यानी पूरा दिन कुछ न खाते और न ही पीते है। इस दौरान अल्लाह की इबादत करते हैं या फिर अपने काम को करते हैं।