राहुल पासवान,एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल आसनसोल के करीब 22 शिक्षा केंद्रों मे चल रहे एचएस के एग्जाम को लेकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 28 से कांग्रेस पार्षद गुलाम सर्वर ने पश्चिम बर्धमान जिला शासक को एक लिखित शिकायत करते हुए पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाया है। गुलाम सर्वर ने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों मे यह कहा है की आसनसोल के करीब 22 शिक्षा केंद्रों मे एचएस का एग्जाम चल रहा है। ऐसे मे उन सभी शिक्षा केंद्रों मे एक -एक ओब्जर्वर नयुक्त किया है। गुलाम सर्वर का यह आरोप है की उन सभी शिक्षा केंद्रों मे नयुक्त ऑब्ज़र्वर आसनसोल नगर निगम ग्रुप डी के कर्मचारी हैं। कोई पियून है, तो कोई पंप ऑपरेटर तो कोई भल्ब ऑपरेटर जिनकी शिक्षा की अगर हम बात करें तो इन लोगों मे कोई आठवीं फेल है। तो कोई नौवी तो कोई दसवीं, ऐसे मे सवाल यह उठता है की आखिरकार जिन लोगों को सही से पत्र लिखना नही आता हो।
जिनके पास ऑब्ज़र्वर बनने योग्य अवश्यकता अनुसार उनको शिक्षा प्राप्त ना हो। उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी आख़िरकार कैसे और किस तरह दी जा सकती है। हम बताते चलें की एक्जाम से पहले क्लास रूम मे प्रश्नपत्र वित्रण करने से पहले इन लोगों के हांथों मे प्रश्नपत्र दी जाती है। जो अच्छी तरह प्रश्न पत्र देखकर एग्जाम देने आए छात्र और छात्राओं के बिच प्रश्न पत्र वितरित करवाते हैं। साथ ही एग्जाम के बाद उत्तर तालिका भी इनके ही निगरानी मे शील की जाती है। जो एक बड़ा सवाल बन गई है। जिस सवाल का जवाब कांग्रेस नेता सह आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 28 के पार्षद गुलाम सर्वर जिला शासक से मांग रहे हैं।