स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2 अप्रैल से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन है। इस दिन मां कूष्मांडा का पूजन किया जाएगा। कहते हैं मां के इस रूप का पूजन करने से नि:संतान दंपत्तियों का संतान की प्राप्ति होती है। मां के तेज का इतना प्रकोप माना जाता है कि ये सूर्य नारायण के अंदर भी वास कर सकती हैं। मां का यह रूप हर प्रकार का सुख—समृद्धि देने वाला होता है।