स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गर्मी में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते कल यानी सोमवार को पर्यावरण, डीपीसीसी, डीडीए, एमसीडी, फायर सर्विस, डूसिब, राजस्व सहित तमाम संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें फैसला लिया गया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तरहसमर एक्शन प्लान बनाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समर एक्शन प्लान के तहत अप्रैल से सितंबर तक की तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।