स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानी की 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के पांचवे रूप देवी स्कंदमाता के स्वरूप की उपासना करते हैं। इन्हें पद्मासनादेवी भी कहते हैं। आपको बता दें की कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदमाता पड़ा। इस दिन देवी स्कंदमाता को हरे रंग की चूड़ी, चुनर, बिंदी, आदि समर्पित करके उनकी पूजा करें। इस दिन देवी को हरे रंग का फल चढ़ाकर बाद में दान करने से देवी प्रसन्न होती हैं।