ICSE vs CBSE: करियर के मामले में कौन सा बोर्ड है अच्छा

author-image
New Update
ICSE vs CBSE: करियर के मामले में कौन सा बोर्ड है अच्छा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ICSE बोर्ड का सिलेबस Cambridge School से प्रेरित है जहा इंग्लिश जैसे विषय में काफी ज़ोर दिया जाता है और भविष्य में जो विद्यार्थी IELTS और TOEFL जैसी परीक्षाएं देना चाहते हैं उनके लिए इस बोर्ड से पढ़ाई करना बहुत फायदेमन्द होता है। ICSE बोर्ड अंग्रेजी, कला और विज्ञान सभी विषयों को समान प्राथमिकता देता है।

वहीँ दूसरी ओर CBSE बोर्ड से सम्बंधित स्कूलों में NCERT किताबें फॉलो होती हैं। भारत के ज़्यादातर इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का सिलेबस NCERT के सिलेबस पर आधारित होता है। NEET, JEE Main, UPSEE, WBJEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ का सिलेबस आपको 11वीं और 12वीं की NCERT किताबों में मिल जाएगा। इसलिए जो विद्यार्थी भविष्य में इंजीनियरिंग या मेडिकल एंट्रेंस एग्ज़ाम्स देने की योजना बना रहें हैं तो उनके लिए CBSE बोर्ड से पढ़ाई करना ज़्यादा फायदेमंद है।