शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कुल्टी पहुंचे फिरहाद हकीम

author-image
New Update
शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कुल्टी पहुंचे फिरहाद हकीम

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर तृणमूल उम्मीदवार फ़िल्म अभिनेता तथा बिहारी बाबू के समर्थन में 65 नंबर वार्ड मस्जिदिया पार्क में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया सर्व प्रथम मंच पर मुख्य वक्ता कोलकत्ता नगर निगम के मेयर तथा राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम को आदमकद माल्य से सम्मानित किया गया मंच पर उपस्थित सिउड़ी के विधायक विकास चौधरी राय, नलहटी के विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्थनीय पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन आदि तृणमूल नेताओं को तृणमूल का पट्टा देकर स्वागत किया गया मंत्री फिरहाद हाकिम भाजपा के केंद्र सरकार निशाना साधते हुये कहाँ भाजपा नफरत की बीज बोती है हमे नफरत की दुनिया छोड़कर खुश रहना है तथा उन्होंने बंगाल को शांति का भूमि बताया उन्होंने तृणमूल प्रार्थी के लिये वोट देने का अपील किया।