स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गूगल ने अपने एप स्टोर यानी प्ले-स्टोर से छह ऐसे एप्स को हटा दिया है जो लोगों के फोन में वायरस पहुंचा रहे थे। इन सभी एप्स में Sharkbot bank stealer मैलवेयर भी था जो कि लोगों के बैंक की जानकारी चोरी कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इन मैलवेयर वाले एप्स को 15,000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है, हालांकि अब गूगल ने इन सभी एप्स को अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है। अब आपके लिए जरूरी है कि आप भी इन एप्स की लिस्ट को देखिए और यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी एप है तो उसे तुरंत डिलीट करें।