स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस का एक्सई वेरिएंट भारत समेत दुनियाभर के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि शुरुआती स्टडी में पता चला है कि यह अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और 10 गुना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है। अगर बात करे इसके लक्षण की तो एक्सई वैरियंट के लक्षणों को लेकर अभी कोई प्रूफ नहीं है, लेकिन एक्सई वेरिएंट के लक्षण पहले से मौजूद वेरिएंट से अलग हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो थकान, सुस्ती, बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, धड़कन और दिल की समस्याएं आदि इस वैरियंट के लक्षण हो सकते है।