स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट की हैं। पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पीपीपी के कार्यकर्ता ने पक्ष बदलने वाला कहा था और इस बजह से वो काफी गुस्सा हो गए। दोनों के बीच इस्लामाबाद में पहले बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। दरअसल इमरान के कई सहयोगियों ने ऐन मौके पर विपक्ष का हाथ थाम लिया था।
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान और पीपीपी के अन्य नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल खान और फैजल करीम कुंदी होटल में इफ्तार पार्टी करने आए थे और इस दौरान वही पीटीआई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस बीच दोनों पक्ष में बहस हुई और धीरे धीरे मारपीट शुरू हो गई।