स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में शेयर बाजार आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेगा। दरअसल, आज बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैशाखी और तमिल नववर्ष है। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, विशू, बोहाग बिहू है। 16 अप्रैल को बोहाग बिहू है और 17 अप्रैल को रविवार है। जिसके चलते इस साल में ये शेयर बाजार की सबसे लंबी छुट्टी होगी। सोमवार को शेयर बाजार निश्चित समय पर खुलेगा।