स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत में गर्मी रोज नए रिकार्ड तोड़ रही है। दिल्ली में मंगलवार को ज्यादातर क्षेत्रों में लू के थपेड़े लगे। वहीं, तापमान की दृष्टि से मंगलवार (19 अप्रैल) इस सीजन का ही नहीं बल्कि 11 वर्षो का सबसे गर्म दिन रहा। यही हाल उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू का भी रहा। सभी जगह रिकार्ड तापमान दर्ज किया गया है।
बता दें कि दिल्ली में इससे पहले वर्ष 2011 में 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा था। वहीं, 2012 से लेकर पिछले साल तक तक अप्रैल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ऊपर 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ धूप भी तीखी और तेज हो गई। दोपहर के समय लोगों ने गर्म हवा के थपेड़े महसूस किए।