स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ,आईआईटी मद्रास और एनपीटीएल ने 80 मूक ऑनलाइन कोर्सों को 12 क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, हिंदी, तेलगू, असमी, उडिय़ा, पंजाबी और उर्दू में बदलने की ठानी है। एआईसीटीई ने परास्नातक छात्रों और शिक्षकों को स्वयं ऑनलाइन कोर्सों को 12 भारतीय भाषाओं में बदलने के लिए आमंत्रित किया है। एआईसीटीई एक घंटे के कोर्स को क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करने के लिए छात्रों या शिक्षकों को 3500 रुपए पारिश्रमिक भी देगा और साथ ही अनुवादक को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।